मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी के मनकौली वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए आवंटित सरकारी राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सेवानिवृत्त तत्कालीन पंचायत सचिव और मुखिया पर 3 लाख 5 हजार 800 रुपये के दुरुपयोग का आरोप है. विभागीय जांच में यह बात सामने आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीडीओ ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर प्रपत्र क गठित करने से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि पहले भी इस रिपोर्ट की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक यह उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए आवंटित राशि की अवैध निकासी की गई, लेकिन न तो काम पूरा हुआ और न ही कोई हिसाब-किताब दिया गया. विभागीय जांच में यह वित्तीय अनियमितता सामने आई है. इसके बाद बीडीओ ने कार्रवाई का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है