वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में छह साल के लंबे अंतराल के बाद दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. विवि प्रशासन अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में समारोह की संभावित तिथि 20 या 21 अगस्त पर विचार कर रहा है. इससे पहले आखिरी दीक्षांत समारोह 2019 में एलएस कॉलेज मैदान पर आयोजित किया गया था. इसमें तत्कालीन राज्यपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे. बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. बैठक में स्नातक, स्नातकोत्तर (पीजी), पीएचडी, विधि (लॉ) व बीएड सहित विभिन्न विषयों के टॉपर्स की संख्या और अलग-अलग सत्रों के निर्धारण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.गोल्ड मेडल व डिग्रियाें के लिए रजिस्ट्रेशन
दीक्षांत समारोह में स्नातक के 27 विषय व पीजी के 25 विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसके अतिरिक्त, लॉ, बीएड, यूनानी, आयुर्वेद व होम्योपैथी के टॉपर्स को भी मेडल मिलने की संभावना है. जो छात्र पीएचडी कर चुके हैं, वे भी इस समारोह में अपनी डिग्री प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें विवि में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. खासकर, स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट थर्ड की परीक्षा में 27 विषयों के टॉपर्स और पीजी सत्र 2022-24 के 25 विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है