हर दिन चार से पांच मरीज के सैंपल ले रहे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सिविल सर्जन के अनुसार, नए वेरिएंट से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट व कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में भी कोरोना जांच केंद्र शुरू कर दिया गया है. नशा मुक्ति भवन के एक कमरे में जांच केंद्र शुरू हुआ है. हर दिन चार से पांच मरीजों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए ले रहे हैं.
सैंपल को एसकेएमसीएच में भेज रहे हैं. अभी एक काउंटर व एक तकनीशियन का इंतजाम किया गया है. इधर सदर अस्पताल के आउटडोर या इमरजेंसी में जो मरीज भी इलाज कराने आते हैं और उनमें लक्षण अगर दिखते हैं तो, उन्हें डॉक्टर कोरोना जांच की सलाह दे रहे हैं. प्रतिदिन सर्दी-खांसी, गले में खराश से पीड़ित मरीजों की संख्या दो सौ से अधिक होती है. जिन मरीजों की जांच की जरुरत होती है, उनकी जांच करायी जा रही है. जब तक जांच नहीं होती तब तक इलाज भी नहीं हो रहा है.तकनीशियन की संख्या बढ़े
दूसरी तरफ जांच करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि प्रतिदिन वो जान सांसत में लेकर मरीजों का जांच करते हैं. यहां पर सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए और जांच करने वाले तकनीशियन की संख्या भी बढ़ायी जानी चाहिए . अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि अभी जांच शुरू हुई है. लेकिन एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. अगर मिलते हैं तो होम क्वारंटाइन में रहने की बात कहीं जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है