आज पहली खेप के लिए लगेगी वीपी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर की स्वादिष्ट लीची अब जल्द ही मुंबई के बाजारों में अपनी मिठास घोलेगी. लीची की ढुलाई को सुगम बनाने के लिए रेलवे जल्द ही एक वीपी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इस विशेष ट्रेन के शुरू होने से पहले, गुरुवार को पहली खेप पवन एक्सप्रेस के पार्सल वैन के जरिए मुंबई भेजी जाएगी. रेलवे के पूर्व की तैयारियों के अनुसार सदर अस्पताल रोड की ओर से पुराने इंजीनियरिंग सेक्शन एरिया में वीपी तक लीची के लदान के लिए जगह तैयार किया गया. पार्सल वैन में लीची की पहली खेप लोड की जाएगी. डीसीआइ ने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरी ओर एक दो दिनों में दानापुर से वीपी स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जिसका संचालन यही से होगा. बता दें कि इस बार 2 हजार टन लीची भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इन ट्रेनों से लीची लदान की तैयारी
ट्रेन संख्या- 11062 पवन एक्सप्रेस (जयनगर-मुंबई )
– ट्रेन संख्या 15267 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस)– ट्रेन संख्या 22553 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस)
– ट्रेन संख्या 05557 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस)– ट्रेन संख्या 05585 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस)
– ट्रेन संख्या 01044 (समस्तीपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है