दीपक 30 संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को पूर्व प्राचार्य डॉ कपिलदेव नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर शिक्षक, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने अध्यक्षता करते हुए डॉ कपिलदेव नारायण सिंह के गौरवपूर्ण व्यक्तित्व और उनके द्वारा महाविद्यालय के लिए किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉ कपिलदेव नारायण वनस्पति विज्ञान के विद्वान और विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियमित प्राचार्य थे. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शारदा नंद सहनी, डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ वसीम रेजा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ मीरा कुमारी, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुनील कुमार पंडित, डॉ स्मृति चौधरी, डॉ पीएन. शर्मा, डॉ चिन्मय प्रकाश, अविनाश कुमार, डॉ अविनाश कुमार झा, उमेश कुमार, रितेश रंजन, सितेश कुमार, रवि शंकर कुमार, प्रशांत प्रवीण, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, राम चरण सहनी, शिव शंकर सहनी, जय शंकर सहनी, रजनीश कुमार प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है