24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सेंटर देने से इंकार कर रहे निजी स्कूल

इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सेंटर देने से इंकार कर रहे निजी स्कूल

– एक फरवरी से शुरू हो रही है इंटर की परीक्षा, समीक्षा बैठक में कई प्रकार की परेशानियां आयीं सामने

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा में जिले में केंद्रों को लेकर बड़ी परेशानी हो गयी है. कई निजी स्कूलों ने इंटर का परीक्षा केंद्र बनाये जाने का विरोध कर दिया है. स्कूलों में परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है. इसमें संबंधित स्कूलों का भी नाम है. ऐसे में अचानक कदम पीछे खींचने के कारण जिला शिक्षा विभाग के समक्ष उलझन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार को जिला स्कूल में डीइओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह मामला सामने आया है. कई स्कूलों संसाधन उपलब्ध कराने की बात से इंकार कर दिया है. ऐसे में शिक्षा विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जा रहा है.

बांट चुके हैं एडमिट कार्ड, नहीं बदलेगा केंद्र

बताया गया कि तीन स्कूलों ने परीक्षा केंद्र बनाये जाने का विरोध कर दिया है. इन स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी. जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से बताया कि एडमिट कार्ड वितरित किया जा चुका है. अब किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र नहीं बदलेगा. यदि निजी स्कूलों की ओर से परीक्षा संचालन में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा. साथ ही डीएम को मामले से अवगत कराया जाएगा. ऐसे संस्थानों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. कई शिक्षकों ने केंद्राधीक्षक बनने से भी आनाकानी की है. उन्हें भी डीइओ ने कहा कि शेड्यूल फाइनल हाे चुका है. अब किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.

कैसे करायें परीक्षा, बेंच-डेस्क पर्याप्त नहीं

संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, पवनधारी सिंह इंटर काॅलेज, राजनारायण सिंह कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर बेंच-डेस्क समेत अन्य संसाधनों की कमी बतायी गयी है. डीइओ ने कहा कि परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व संसाधनों की आपूर्ति करा दी जाएगी. समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि प्रधानाध्यापकों की लापरवाही के कारण दर्जन भर से अधिक बच्चों के एडमिट कार्ड में दिव्यांग मार्क हो गया है. ऐसे में संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से रिपोर्ट तलब की गयी है.

नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक लाएंगे प्रश्नपत्र

मुजफ्फरपुर.

डीइओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा को लेकर भी समीक्षा बैठक की गयी. इसमें विभाग की ओर से निर्देश दिया गया कि केंद्राधीक्षक ही स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र लाएंगे. प्रश्नपत्र देते समय इसकी सील की फोटोग्राफी की जाएगी. गोपनीयता बरतने की जबावदेही प्रधानाध्यापक की होगी. केंद्राधीक्षकों को नो रिलेशन सर्टिफिकेट देना होगा. केंद्राधीक्षक अपने प्रतिनिधि भेजकर प्रश्नपत्र प्राप्त नहीं करेंगे. बता दें कि परीक्षा में 4805 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह के प्राचार्य प्रेम प्रकाश ने तीन प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने पर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel