मुजफ्फरपुर .
महिला संवाद में आयी समस्याओं के निराकरण के लिए डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी प्रखंडों के बीडीओ व जीविका के बीपीएम वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे. डीडीसी ने कहा की महिला संवाद में महिलाओं द्वारा जो समस्याएं या सुझाव रखे गये हैं. उसके निराकरण के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है. अब तक 20 हजार से ज्यादा समस्याओं की सूची तैयार कर ली गयी है. रोज करीब 18 सौ समस्याएं व सुझाव को एप के जरिये ऑनलाइन किया जा रहा है. रोज 29 वाहनों के माध्यम से 58 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 14-15 हजार महिलाएं शामिल हो रही हैं. बैठक में आइटी मैनेजर द्वारा सभी को वेब अप्लीकेशन के द्वारा समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी गयी. बैठक में डीआरडीए के निदेशक अभिजीत चौधरी ने सभी को महिला संवाद के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया. बैठक में जीविका की डीपीएम अनीशा, रितेश, मसरूर अहमद व राजीव रंजन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है