कटरा़ प्रखंड के यजुआर गोविन्द चौक परिसर में दस दिवसीय रामकथा ज्ञान महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया. औराई विधायक रामसूरत राय ने शोभा यात्रा के बाद कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है़ इस ज्ञान यज्ञ से लोगों में एक नयी प्रेरणा का संचार होता है, जिससे मानव नयी सोच के साथ एक अच्छे समाज का निर्माण में सहयोग करता है. हमें ज्ञान यज्ञ से लाभ लेने की जरूरत है, ताकि समाज में फैले दुर्गुणों को दूर किया जा सके. राम कथा ज्ञान महायज्ञ स्वामी राघवाचार्य जी महाराज द्वारा कराया जायेगा़ डिम्पल भूमि संगीत प्रस्तुत करेंगे. यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन भी होगा़ आयोजन प्रभास ठाकुर व देवनंदन ठाकुर द्वारा किया जा रहा है. मौके पर कोमल सिंह, मुखिया सुमन नाथ ठाकुर, अशोक ठाकुर, संजागर सहनी, बिकाऊ यादव, बउवा भगवान, नश्वर नारायण दास, शिशिर कुमार, शशांक शेखर सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है