मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व बीआरए बिहार विवि के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बनाये गये हैं. राजभवन सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. प्रो. सिंह को तीन वर्षों के लिए यह पदभार सौंपा गया है. कुलाधिपति के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू ने यह अधिसूचना जारी की है. प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि वे यहां से रीलिविंग लेकर नालंदा खुला विवि में शीघ्र योगदान देंगे. उन्हें रजिस्ट्रार बनाये जाने पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है