मुजफ्फरपुर. आरएसएसए महिला काॅलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य का प्रभार प्राे. त्रिविक्रम नारायण सिंह काे दिया गया है. प्राे. सिंह वर्तमान में आरएसएस साइंस काॅलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य का कार्यभार देख रहे हैं. वे अगले आदेश तक महिला काॅलेज का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे. दिनेश चंद्र राय ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. महिला काॅलेज की प्राचार्य प्राे. रेनू ठाकुर बुधवार काे सेवानिवृत्त हाे गयी. कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्राे. सिंह एक मई से आरएसएस महिला काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में काम करेंगे. यह आदेश काॅलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति हाेने तक प्रभावी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है