:: 30 जून तय की गयी थी अंतिम तिथि, 25 प्रतिशत ही लक्ष्य हो सका है पूरा
:: पिछले वर्ष पोर्टल पर 9.47 लाख विद्यार्थी स्कूलों में थे नामांकित, इसवर्ष 2.31 लाख का ही डेटा किया गया अपडेट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की रिपोर्ट यू-डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं की जा रही है. स्थिति यह है कि 30 जून तक शत प्रतिशत बच्चों की प्रोग्रेशन रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट की जानी थी, लेकिन अबतक 25 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त हो सका है. पिछले वर्ष जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर 4034 स्कूलों में 9.47 लाख छात्र-छात्राएं नामांकित थे. इसमें से 2.31 लाख बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपडेट किया गया है. वहीं 7.17 लाख बच्चाें का डेटा पेंडिंग है.
राज्य निदेशालय की ओर से इसको लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी है. इसको लेकर डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास ने सभी प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है. कहा है कि एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कराएं. ऐसा नहीं होने पर बच्चों को नये सत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा. इसके लिए प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे. 192 स्कूलों ने तो अबतक एक भी बच्चे का डेटा अपडेट नहीं किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है