22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शपथ पत्र संग तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे प्रमोटेड छात्र

बीआरएबीयू से इसी महीने शुरू होने वाली स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2022-25 की परीक्षा में प्रमोटेड हुए विद्यार्थियों को भी मौका दिया जायेगा.

इसी महीने स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा, कल तक भरा जाना है फॉर्म द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में शामिल होनेवालों को दिया जायेगा मौका वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू से इसी महीने शुरू होने वाली स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2022-25 की परीक्षा में प्रमोटेड हुए विद्यार्थियों को भी मौका दिया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियाें को शपथपत्र देना होगा. विशेषकर स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा देनेवालों को यह लिखकर देना होगा कि वे विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए तो उनका तृतीय वर्ष का रिजल्ट मान्य नहीं होगा. तृतीय वर्ष की परीक्षा को लेकर 6 जून तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद 9 से 13 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. वार्षिक सिस्टम लागू होने के बाद यह तृतीय वर्ष की आखिरी परीक्षा होगी. कहा गया है कि 2025 में हाेने वाली तृतीय वर्ष की परीक्षा में सत्र 2020-23 व सत्र 2021-24 के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्नातक सत्र 2022-25 के उन विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा जो प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हों. स्नातक सत्र 2020-23, 2021-24 व 2022-25 उन छात्रों को भी फॉर्म भरने का मौका दिया जायेगा जो प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हों और स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में प्रोमोटेड छात्र के रूप में सम्मिलित हुए हैं. 2023 सत्र से विवि में स्नातक पाठ्यक्रम में सीबीसीएस लागू किया गया है. ऐसे में इसके बाद की सभी परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम में ली जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel