पारू. सड़क हादसे में जख्मी हुए प्रॉपर्टी डीलर (35) सोनू सिंह की मौत एसकेएमसीएच पहुंचने से पहले ही रास्ते में हो गयी. सिंगाही गांव निवासी जलेश्वर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह बुधवार की रात पारू हड़ताली मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने सोनू को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था. लेकिन मेडिकल पहुंचने के पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता मो. अमीन कौशर उर्फ सोनू ने बताया कि मृतक सोनू बहुत कुशल व्यवहार का युवक था. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता बंगला पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मी हैं. सोनू के दो पुत्र आदित्य रंजन औऱ आयुष रंजन हैं. हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है