27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, कुख्यात चुन्नू व रणंजय को नोटिस

14 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, कुख्यात चुन्नू व रणंजय को नोटिस

फोटो : डीआइजी

-डीआइजी ने चारों जिलों के एसएसपी व एसपी संग की बैठक

-कोर्ट से चुन्नू ठाकुर व रणंजय ओंकार के विरुद्ध जारी नोटिस का तामिला

-312 अपराधियों पर सीसीए, तीन व 10 पर सीसीए 12 का प्रस्ताव

-मार्च में चारों जिलों में 3528 कांड दर्ज, 4039 केस का हुआ निपटारा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के एसएसपी व एसपी के साथ मासिक अपराध की समीक्षा बैठक की. इस दौरान क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर को मजबूती से संचालन करने को लेकर रणनीति तैयार किया गया है. रेंज के चारों जिलों में 3528 कांड मार्च में दर्ज किया गया है. वहीं 4039 कांडों का निष्पादन किया गया. इस दौरान रिपोर्टिंग से 511 कांडों का अधिक निष्पादन हुआ. समीक्षा के दौरान कांडों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने एवं लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित करके उनसे स्पष्टीकरण मांगने को कहा है.

अफसरों का प्रदर्शन निम्न कोटि का

जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सर्किल इंस्पेक्टरों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करने पर पाया गया कि मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर टू के द्वारा सात कांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी टू के द्वारा 13 कांड, नगर डीएसपी वन के द्वारा 13, सीतामढ़ी जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के द्वारा चार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू वैशाली के द्वारा मार्च में मात्र 18 कांड में पर्यवेक्षण टिप्पणी व प्रगति प्रतिवेदन जारी किया गया है. इसको लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों का प्रदर्शन निम्न कोटि का पाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इंस्पेक्टर से मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर जिला में लंबित कांड के त्वरित निष्पादन को लेकर थाने में पर्यवेक्षी पदाधिकारी की पोस्टिंग की गयी थी. समीक्षा में पाया गया कि सदर थाना में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन व पर्यवेक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर राज कुमार के द्वारा मार्च में मात्र 10 पर्यवेक्षण टिप्पणी व छह में समीक्षात्मक टिप्पणी व 35 कांड में ही अंतिम आदेश दिया गया है. इस प्रकार उनका प्रदर्शन निम्न कोटि का पाया गया है. इंस्पेक्टर के ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगने को लेकर कहा गया है.

अभियान चला माफियाओं काे धर-दबोचा

चारों जिले में शराब बरामदगी के लंबित कांडों में फरार माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करने व कांडों का अनुसंधान पूरा करने को कहा गया है. जिले में लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की का तामिला कराने के लिए चलाए गये विशेष अभियान, संगठित अपराध को लेकर दर्ज कांडों में फरार माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करें.

इन अफसरों ने की शिरकत

संगठित अपराध के द्वारा अर्जित अपराधियों के संपत्ति को जब्त करने को लेकर बीएनएसएस की धारा- 107 के तहत रेंज के चारों जिलों से 14 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है. इसमें जिले के कुख्यात अपराधी जेल में बंद रणंजय उर्फ ओंकार व राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर के विरुद्ध कोर्ट से नोटिस भी जारी हो गया है. जिसको संबंधित थाना के द्वारा तामिला कराया गया है. चारों जिलों में 312 अपराधियों पर सीसीए तीन व जेल में बंद 10 शातिर अपराधियों पर सीसीए-12 की कार्रवाई की गयी है. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी ललित मोहन, सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन, शिवहर एसपी शैलेश सिन्हा, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल व ग्रामीण एसपी विद्या सागर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel