प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज गांव में बीती रात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने तीन घरों से नगदी और जेवरात सहित तक़रीबन 19 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों ने बाहर से कमरे का कुंडी लगाकर बंद कर दिया. घटना की भनक गृहस्वामियों को सुबह लगी. मौके पर पहुंची बरुराज पुलिस ने मामले में छानबीन की. चोरों ने जिनके घर को निशाना बनाया, उसमें रत्नेश्वर प्रसाद शाही, रघुवंश प्रसाद शाही और अजीत कुमार शाही शामिल हैं. इस बाबत तीनों लोगों ने संयुक्त रूप से बरुराज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने जब घटना को अंजाम दिया तो उस समय रत्नेश्वर प्रसाद शाही अपने आवास पर थे. उनके घर में ताला लगा था. रघुवंश प्रसाद शाही दुआरे कमरे में सो रहे थे और अजीत कुमार शाही छत पर बने कमरे में सो रहे थे. चोर बंद घरों की खिड़की में लगे ग्रिल को काट दिया. घर में प्रवेश कर गये और अलमीरा तोड़कर उसमें रखी नगदी और जेवरात की चोरी कर ली. रत्नेश्वर प्रसाद शाही के घर से चोरों ने सात लाख के जेवरात, रघुवंश प्रसाद शाही के घर से 2 लाख 50 हजार के जेवरात और अजीत कुमार शाही के घर से 9 लाख 95 हजार के जेवारात सहित पांच हजार रुपये की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है