: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा रघुवंश नगर की घटना: घर में ताला लगाकर पैतृक गांव गये थे गृहस्वामी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित रघुवंश नगर में चाेराें ने सेल्समैन रौशन कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. चोर घर का मेन गेट सहित तीन कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी रौशन कुमार ने बताया है कि उनका पैतृक आवास सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव में है. स्कूल में बच्चों की गर्मी की छुट्टी हो गई थी. वह अपने पैतृक आवास पर बच्चों और परिवार के साथ रविवार की रात गए थे. मंगलवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से चोरी की जानकारी मिली. जिसके बाद वे घर पर पहुंच गए. राैशन ने बताया कि चाेराे ने घर से 36 हजार रुपये, एक लाख 70 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि चाेराें ने घर का गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. बताया कि उन्होंने प्राथमिकी नहीं करायी है. पुलिस कुछ नहीं कर सकेगी. इस इलाके में बीते दाे माह में चार घरों से 20 लाख से अधिक की चाेरी हाे चुकी है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है