22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकरा में बैंक मैनेजर के बंद घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी

Property worth Rs 5 lakh stolen

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर निवासी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर संजीव कुमार सुमन के बंद घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वह बरियारपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. इस वजह से वह घर पर नहीं रह पाते हैं. उनका भाई अनंत विजय इपीएफओ में एसएसए के पद पर कार्यरत है. वह भी बाहर ही रहता है. उनके माता- पिता बीमार रहने के कारण कभी मुंबई व कभी दिल्ली में रहते हैं. इस वजह से अधिकांश समय घर में ताला लगा रहता है. बीते 23 मार्च को उनके चाचा पवन कुमार झा ने मोबाइल पर घर में चोरी होने की जानकारी दी. वह राजगीर में थे. जब घर पहुचे तो देखा कि चोरों ने मेन गेट समेत छह ताला को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उनके कमरे से सोने का हार एक सेट, कान का टॉप्स एक, बाली एक, नाक का सेट चार, पायल दो, कमर बंद आदि जिसकी कीमत करीब 2.75 लाख व छोटे भाई के कमरे से अंगूठी एक, टॉप्स एक, नाक का सेट एक , पायल दो, हथशंकर एक समेत दो लाख की आभूषण गायब थी. गृहस्वामी ने इस घटना में मोहल्ले के चोरों का भी हाथ होने की आशंका जाहिर की है. ::::::::::::: बीओबी के शाखा प्रबंधक के घर से लाखों की चोरी मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बृजबिहारी गली में किराये के मकान में रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की रात वह अपनी डेढ़ साल की पुत्री का इलाज कराने के लिए शहर से बाहर मोतिहारी गए थे. चोरों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़कर कमरे में प्रवेश करके 100, 20, 50,10 रुपये नोट की एक- एक गड्डी चोरी कर ली. इसके अलावा कान का दो जोड़ा , गले का चेन , चांदी के आठ सिक्का और 10 हजार नकदी गायब था. ::::::::::::::::: खिड़की का ग्रिल उखाड़कर हजारों की चोरी मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड निवासी सुजीत कुमार के घर के खिड़की का ग्रिल उखाड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel