27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटे से मिलने बेंगलुरु गये थे रिटायर्ड प्रोफेसर, बंद से आठ लाख की संपत्ति चोरी

Property worth Rs 8 lakh stolen from the shop

: सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया मोहल्ले की घटना : अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के मझौलिया में चाेराें ने रिटायर्ड प्रोफेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव के बंद घर काे निशाना बनाते हुए आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित गृह स्वामी मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के रामकरण पकड़ी के रहने वाले हैं. घटना के बाबत उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वह रक्सौल स्थित सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर से रिटायर है. वह करीब तीन माह से बेंगलुरु में अपने बेटे के पास थे. वहां से वह मझौलिया स्थित घर पर आये. यहां पर देखा कि मेन गेट बंद है. घर के पिछली खिड़की का ग्रिल पर तोड़कर चोरी काे अंजाम दिया है. छानबीन करने पर मालूम चला कि चाेराें ने घर में अलमारी, पेटी सहित अन्य जगहों से चाेराें ने 50 हजार नकदी, तीन सोने का झुमका, एक लैपटॉप, तीन अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, आठ चांदी का सिक्का, चांदी की कसैली, एलपीजी सिलेंडर, पीतल का तसला सहित अन्य सामान गायब थे. जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel