25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैदिक सनातन धर्म की रक्षा मर्यादा की रक्षा : मनीष माधव

वैदिक सनातन धर्म की रक्षा मर्यादा की रक्षा : मनीष माधव

श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ में राम जन्मोत्सव प्रसंग सुन हुए अभिभूत कांटी. रेपुरा चक बरकुरबा ब्रह्मस्थान पर आयोजित श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को राम जन्मोत्सव प्रसंग सुनकर श्रोता अभिभूत हो गये. प्रातः काल में यज्ञाचार्य पंडित ऋषिकेश उपाध्याय ने मुख्य यजमान कमलेश चौधरी, गोपाल ठाकुर, शैलेश कुमार सिंह द्वारा षोडशोपचार पूजा और आरती करायी. दोपहर से देवी की स्तुति, पूजन और आरती के बाद मानस मर्मज्ञ कथावाचक मनीष माधव जी द्वारा रामकथा प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि राम जी का अवतार समस्त जगत के कल्याण के लिए होता है. श्री रामचंद्र जी ने अपने चरित्र द्वारा प्रजा वर्ग और गृहस्थ आश्रम, वर्णाश्रम, धर्म, राजनीति, दंड एवं आचार संहिता का उपदेश दिया है. जिस समय प्रभु श्री रामचंद्र का जन्म अवधपुरी में हुआ, उस समय सभी देवता अवधपुरी में भगवान की बाल लीला का दर्शन किये हैं. रानी कौशल्या और चक्रवर्ती राजा दशरथ जी को अपार खुशी मिल रही है. साथ ही पूरे अवध में खुशियां छाई हुई है़ चारों तरफ मंगल गान हाे रहा है. ढोल, नगाड़े, मृदंग, शहनाई चारों ओर बज रहे हैं. भगवान राम के जन्म उत्सव की बधाई नर-नारी, बालक, वृद्ध सहित पूरा अवधपुरी मिलकर एक-दूसरे को दे रहे हैं. इस अवसर पर महायज्ञ समिति के संयोजक संजय ठाकुर, अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सचिव महंत मृत्युंजय दास, उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर ने बताया कि पूरे दिन देवी के पूजन, आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर रामचंद्र चौधरी, संजय ठाकुर, महंत मृत्युंजय दास, चन्दन ठाकुर, मुखिया मुकुंद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार राम, मुखिया प्रतिनिधि सुनील राम, सेवानिवृत शिक्षक तारकेश्वर चौधरी, अमीय भूषण, कृष्णनंदन ठाकुर, सतीश ठाकुर, अजय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, हेमंत राज, गुड्डू चौधरी, विनोद राम, सरोज चौधरी सहित आसपास के हजारों भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel