28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनप्रतिनिधियों को टीबी उन्मूलन पर मिला प्रशिक्षण

Public representatives received training on TB eradication

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में टीबी उन्मूलन एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण अभियान जारी है. इसी श्रंखला में गुरुवार को गायघाट प्रखंड सभागार में एनटीईपी/केएचपीटी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में गायघाट प्रखंड के माननीय मुखियागण को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के अंतर्गत केएचपीटी इंपैक्ट इंडिया द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गायघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एन जी रब्बानी, और प्रखंड प्रमुख सर्वन सिंह ने किया. टीबी मुक्त पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य और जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया गया.

एनटीईपी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजीव ने टीबी के विषय में जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंचायतों के माध्यम से समाज और समुदाय में जागरूकता लाने में पीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका है. वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एन जी रब्बानी ने टीबी रोग को समाप्त करने के लिए अधिकतम टेस्टिंग कराने पर बल दिया.

कार्यक्रम के दौरान, बीडीओ संजय कुमार राय ने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की. इसके साथ ही, उन्होंने जैस मीटिंग और वीएचएनसी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.

इस अवसर पर केएचपीटी के डीएल दिनकर चतुर्वेदी, बरून कुमार, अभिषेक कुमार, एसटीआईएस, एसटीएलएस, डीईओ और सीओ भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel