26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजवाड़ा भगवान के कई गांवों में बनेगी पक्का सड़क निर्माण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

रजवाड़ा भगवान के कई गांवों में बनेगी पक्का सड़क निर्माण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

मुशहरी. प्रखंड के राजवाड़ा भगवान पंचायत के परमुहम्मदपुर, रोशनपुर, चक्सलेम, रजवाड़ा डीह एवं भगवानपुर डढ़िया के निवासियों में सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर खुशी की लहर है. ग्रामीणों के मांग पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं पहल कर पांच गांवों की दस हजार आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु आदेश दिया था. अब. 1025.450 लाख रुपये की लागत से निर्मित होनेवाली सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है और उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. उक्त सड़क टेंडर में भेजा जा चुका है. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मुजफ्फरपुर पूर्वी 01 रामू प्रसाद ने ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता राजगीर कुमार को स्वीकृत कॉपी उपलब्ध करायी है. उसके बाद गुरुवार को देवी स्थान रोशनपुर में ग्रामीणों की बैठक राजगीर कुमार की अध्यक्षता में हुई. ज्ञात हो कि इन पांच गांवों में बाढ़ व बारिश के समय तीन माह तक आवागमन बाधित रहता है. इसके चलते इस गांव में लोग शादी विवाह नहीं करना चाहते हैं. बैठक में ग्रामीण फगुनी सहनी, शिवशंकर सहनी, राजकुमार सहनी, सुनैना देवी,तेतरी देवी,शीला देवी , बुझावन सहनी, कृष्णमोहण सहनी, रामशोभित सहनी , विश्वनाथ सहनी , महावीर सहनी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel