24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर महिला एंकर का 1. 5 लाख नकदी व ज्वेलरी रखा पर्स उड़ाया

पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व मेकअप का सामान था

मुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी के समीप कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने महिला एंकर गुलफसा खातून का पर्स चोरी कर लिया. पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड , आधार कार्ड व मेकअप का सामान था. घटना के बाबत पीड़िता ने नगर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस के आइओ दारोगा विष्णु पांडेय मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में गुलफसा खातून ने बताया है कि वह शहर के बालूघाट ब्रह्मस्थान के समीप की रहने वाली है. इवेंट में एंकरिंग का काम करती है. सोमवार की शाम 5:45 बजे वह अपने मित्र की एक्सयूवी कार से इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी के समीप गाड़ी खड़ी की. वह कार के अंदर ही अपना हैंड पर्स छोड़कर बिरयानी खरीदने के लिए चली गयी. कार के अंदर ड्राइवर बैठा हुआ था.

इस बीच तीन लोग ड्राइवर के पास आया और बोला कि आपके कार से मोबिल गिर रहा है. यह सुनकर ड्राइवर गाड़ी से उतरकर बोनट खोलकर देखने लगा. इसी क्रम में कार का पिछला गेट खोलकर बदमाशों ने उनका हैंड पर्स लेकर फरार हो गया. जब वह बिरयानी खरीद कर वापस लौटी तो कार के अंदर से पर्स गायब था. उसको पूरा विश्वास है मोबिल गिरने की बात कहने वाले तीनों लोगों ने उनकी पर्स चोरी की है.

कोढ़ा गिरोह के अपराधियों पर शक

महिला एंकर की कार से पर्स चोरी करने में कोढ़ा गिरोह के शातिरों पर पुलिस को शक है. पूर्व में शहर में इस तरह के दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका है. दो माह पहले शहर के कलमबाग रोड में स्कूल संचालक की कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बैग उड़ा लिया था. उसी दिन सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में एक वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज तक ही पुलिस की जांच सीमित रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel