मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने सट्टा के अड्डे पर छापेमारी करके संचालक को हिरासत में लिया है. वह बनारस बैंक चौक का रहने वाला है, जो गोला रोड इलाके में सट्टे का अड्डा चला रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोला रोड में अवैध सट्टा खेलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की. मौके से पुलिस ने सट्टा पर्ची, नगद रुपये, टिकट और रसीद बरामद की. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सट्टा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है