-दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी-अहियापुर के नाजिरपुर बांध पर हुई थी वारदात
मुजफ्फरपुर.
नाजिरपुर बांध पर शुक्रवार शाम बंधन बैंक के कर्मी राजीव कुमार से 1.10 लाख की लूट मामले में स्मैकियर के अड्डे पर छापेमारी की गयी. थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक दर्जन से अधिक अड्डों पर रेड की. लेकिन, लुटेरे पकड़े नहीं गये. पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इधर, राजीव के बयान पर केस दर्ज हुआ है. बताया कि वह बैंक में आरओ है. शुक्रवार सुबह नौ बजे मालीघाट स्थित कार्यालय से बाइक से कलेक्शन के लिए निकला था. शाम साढ़े चार बजे सभी समूह का पैसा कलेक्शन करके जाने के दौरान नाजिरपुर बांध पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसके आगे पीछे गाड़ी लगा कर रास्ता रोक दिया. पिस्टल दिखा जबरन उसका बैग छीन लिया. पीछे बैठा अपराधी जबरन लात मारकर उसकी बाइक की डिक्की तोड़ना चाह रहा था. लूटपाट करने के बाद एक बाइक सवार दो अपराधी अखाड़ाघाट की ओर व दूसरा बाइक सवार दो अपराधी दूसरी दिशा में भाग निकला. छीने गये बैग में एक लाख 10 हजार नकदी, टैब, कलेक्शन शीट आदि थी. अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में रही होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है