23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल की मॉनिटरिंग में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में पांच महिला समेत आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सोमवार को हुई छापेमारी में पांच महिला समेत आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान अहियापुर थाना के चाको छपरा निवासी माला देवी, अहियापुर थाना के विजय छपरा के अमरजीत कुमार, मिठनपुरा थाना के मालीघाट शिबू कुमार सुथांलिया, सिकंदरपुर थाना के झील नगर के सुशीला देवी, अखाड़ाघाट की सुशीला देवी, बच्ची देवी, राजवंती देवी और विनोद कुमार शामिल है.

क्या-क्या बरामद हुआ

पकड़ाये धंधेबाजों के पास से 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी बरामद किया गया है. पकड़े गए धंधेबाजों के खिलाफ अहियापुर और सिकंदरपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.

एक्शन पर क्या बोले सिटी एसपी

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नगर डीएसपी वन सीमा देवी और टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. इस दौरान अहियापुर के दादर पुल के पास से स्मैक की डिलीवरी करने आयी मीनापुर के चाको छपरा के माला देवी को 40 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

उससे पूछताछ के आधार पर अहियापुर के सहबाजपुर से विजय छपरा निवासी अमरजीत कुमार व मिठनपुरा के मालीघाट निवासी शिबू कुमार सुथांलिया को स्मैक व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट झील नगर से राधा देवी, सुशीला देवी, बच्ची देवी, विनोद कुमार व राजवती देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मादक पदार्थ व गांजा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ढहा, मची अफरातफरी, कई मजदूर घायल

पति के जेल जाने के बाद माला देवी ने संभाला स्मैक सप्लाई का नेटवर्क

अहियापुर पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला स्मैक धंधेबाज के पति रघुनाथ महतो पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उसके जेल जाने के बाद माला देवी ने पूरा नेटवर्क संभाल लिया. मीनापुर से स्मैक की पुड़िया लेकर अहियापुर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, नगर थाना क्षेत्र में छोटे- छोटे धंधेबाजों को सप्लाई करती थी. सिटी एसपी ने कहा कि शहर में स्मैक सप्लाई के नेटवर्क में अधिकांश महिलाएं शामिल है. पुलिस उनको चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel