23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 लाख की सोना व चांदी की ज्वेलरी लूट में वैशाली में पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी

Raids in five police station areas in Vaishali

संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की थाना क्षेत्र में हुए सुहागन ज्वेलर्स में हुए 13 लाख की सोने व चांदी की ज्वेलरी लूट मामले में वैशाली के गिरोह पर पुलिस की जांच अटक गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. एसआइटी की टीम ने मंगलवार काे महुआ, पातेपुर, देसरी सहित पांच थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एक अपराधी काे इसकी भनक लगी और वह फरार हो गया है. उनके परिजनों पर भी पुलिस ने दबिश बनाया है. बताया गया है िक पुलिस एकदम उसके करीब पहुंच गई थी. चर्चा है कि एक संदिग्ध काे पुलिस ने वैशाली इलाके से उठाया है. पुलिस का कहना है कि पहले लालगंज के अपराधियों पर शक था लेकिन अब नये सिरे से चली छानबीन व वैज्ञानिक अनुसंधान में अलग- अलग जगहों के अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. घटनास्थल से लेकर महुआ तक करीब 85 जगहों पर पुलिस और एसआइटी ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला है. अपराधियों का खुला चेहरा महुआ जाने वाले सड़क स्थित दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज में कैद हाे गया है. बताया जा रहा है कि इससे अपराधियों की पहचान कर ली गई है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसआईटी व तुर्की थाने की पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही अपराधियों काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी हो कि बीते दो मई काे विकास कुमार के सुहागन ज्वेलर्स में अपराधियों ने हथियार के बल पर 2.49 लाख नकद, जेवरात सहित 13 लाख की संपत्ति लूट ली थी. दो बाइक पर छह अपराधियों ने दोपहर 2:53 बजे वारदात को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel