24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम लुटेरा गिरोह के मास्टरमाइंड इरफान की गिरफ्तारी को हरियाणा में छापेमारी

एटीएम लुटेरा गिरोह के मास्टरमाइंड इरफान की गिरफ्तारी को हरियाणा में छापेमारी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एटीएम लुटेरा गिरोह के मास्टरमाइंड हरियाणा के नूंह जिला के रहने वाले मो. इरफान पर जिला पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष पुलिस टीम लगातार हरियाणा में कैंप कर रही है. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में लूटपाट के दौरान आग लगाने की घटना में उसकी तलाश की जा रही है. इसके अलावा उत्तर बिहार व झारखंड में इरफान के गिरोह के द्वारा कई वारदात अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है. जिला पुलिस की विशेष टीम हरियाणा पुलिस के सहयोग से नूंह जिले के पुनहाना, फिरोजपुर झिरका व तावडू क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. जांच में सामने आया कि गैस कटर से कैश बॉक्स काटने के प्रयास में आग लग गई थी, जिससे 4.33 लाख रुपये नकद, एटीएम मशीन और एयर कंडीशनर जलकर खाक हो गयी. सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक जांच में छह नकाबपोशों की संलिप्तता पाई गई, जिनमें मुख्य सरगना नूंह निवासी इरफान निकला. यह गिरोह हरियाणा के नूंह जिले से संचालित होता है और इसमें 25 से अधिक लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली है. इरफान ही स्कॉर्पियो गाड़ी की व्यवस्था कर पूरी योजना का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने इरफान के परिवार और करीबियों से पूछताछ की है और कुछ संदिग्ध हिरासत में हैं. बिहार और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय गिरोह का जल्द भंडाफोड़ होने की उम्मीद है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel