22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की निगरानी : यात्री कोचों व इंजनों में क्लोज्ड-सर्किट लगेगा कैमरा

रेलवे की निगरानी : यात्री कोचों व इंजनों में क्लोज्ड-सर्किट लगेगा कैमरा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री निगरानी प्रणाली अपना रहा है. इस पहल के तहत सभी यात्री कोचों और इंजनों में क्लोज्ड-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए जाएंगे. यह महत्वपूर्ण निर्णय कुछ रूट पर कैमरों के सफल परीक्षण के बाद लिया गया है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए एक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है. 12 जुलाई को रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस परियोजना की समीक्षा की गयी. नॉर्दर्न रेलवे के लोकोमोटिव और कोचों में किए गए परीक्षणों की सफलता के बाद, 74 हजार कोचों और 15 हजार इंजनों में कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. प्रत्येक कोच में चार कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो-दो प्रवेश द्वारों पर होंगे. वहीं, हर इंजन में छह कैमरे होंगे, जो आगे, पीछे और दोनों तरफ की निगरानी करेंगे. इंजन के केबिन (फ्रंट व रियर) में एक-एक कैमरा और दो डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार कैमरे 100 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक गति पर भी स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड करेगा और कम रोशनी में भी बेहतर परिणाम सामने आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel