जंक्शन पर डिस्प्ले व कोच इंडिकेशन बोर्ड है गड़बड़ मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड व कोच इंडिकेशन बॉक्स में लगातार हो रही गड़बड़ी से यात्री परेशान हैं. यह समस्या खासकर तब और बढ़ जाती है जब ट्रेनें समय पर आती हैं, लेकिन यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल पाती. हाल ही में रात में मुजफ्फरपुर-पुणे ट्रेन के कोच नंबर डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. प्लेटफॉर्म पर कोच खोजने में उन्हें काफी परेशानी हुई. इस गड़बड़ी का मुख्य कारण कंट्रोल रूम से उचित समन्वय का अभाव है. डिस्प्ले बोर्ड को नियंत्रित करने वाले सिस्टम का कंट्रोल से सीधा तालमेल नहीं बैठ पाता. यही वजह है जानकारी सही समय पर अपडेट नहीं हो पाती. इसके अलावा, एनटीइएस (एनटीइएस) की गलत रिपोर्टिंग भी इस समस्या को बढ़ा रही है. कई बार ट्रेन के आने का समय या प्लेटफॉर्म की जानकारी गलत दिखाई जाती है. इससे यात्री भ्रमित हो जाते हैं. हाल ही में दरभंगा से दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने से भी यात्रियों को काफी परेशानी हुई. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने से ठीक पहले प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा हुई, जिससे यात्रियों को अपना सामान लेकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक दौड़ना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है