वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से सोमवार को जंक्शन के क्रू-लॉबी के पास कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. जिसमें कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने का विरोध किया. भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मियों की सुविधाओं की अनदेखी को लेकर रेलकर्मियों का तेवर तल्ख है. कमेटी की रनिंग कर्मियों की सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था. एआइआरएफ ने कमेटी की रिपोर्ट को रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने पर आपत्ति जतायी है. बताया गया कि रनिंग स्टाफ पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी के घंटे, विश्राम की अवधि और अन्य भत्तों से संबंधित मुद्दों पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि लंबे समय से वे अपनी मांगों को उठाते रहे हैं, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस दौरान यूनियन के बैनर तले सतीश चंद्र त्रिवेदी, मृत्युंजय शर्मा, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, अभय कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है