बिहार: मुजफ्फरपुर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (इसीआर) ने गर्मी की छुट्टियों में चलायी जा रही 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाने से यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का मौका मिलेगा. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में सूचना जारी की है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ने से गर्मी की छुट्टियों के बाद भी यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों को मिला विस्तार
– ट्रेन संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल: इस ट्रेन का परिचालन अब 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को हुब्बल्लि से होगा.
– ट्रेन संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल: यह ट्रेन अब 3 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी.
– ट्रेन संख्या 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल: इस ट्रेन की परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है. यह अब 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को वास्को द गामा से चलेगी.
– ट्रेन संख्या 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल: यह ट्रेन अब 3 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से संचालित होगी.
– ट्रेन संख्या 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल: इस ट्रेन का परिचालन अब 1 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को मैसूर से होगा.
– ट्रेन संख्या 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल: यह ट्रेन अब 5 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से चलेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा