30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की लाल गाड़ी से हड़कंप, बिना टिकट यात्रियों से 1.3 लाख जुर्माना वसूला

Railway's red train causes commotion

रेलवे की लाल गाड़ी से हड़कंप, बिना टिकट यात्रियों से 1.3 लाख जुर्माना वसूला

— मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच कई स्टेशनों पर चला गहन टिकट जांच अभियान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे की ओर से टिकट चेकिंग लाल गाड़ी के अभियान से शुक्रवार को बिना टिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गयी. इस अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर से हाजीपुर खंड के बीच की गयी, जो सोनपुर मंडल का व्यस्त खंड है. लाल गाड़ी के माध्यम से इस मार्ग पर गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान तुर्की, रामदयाल नगर, गोरौल, भगवानपुर सराय, हाजीपुर, घोसवर समेत सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर औचक जांच की गयी. अभियान के दौरान 435 बिना टिकट के पकड़े गए. जिससे 1.3 लाख रुपये का रेल राजस्व वसूल किया गया. इस अभियान का नेतृत्व सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार ने किया. बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वालों पर प्रभावी रोकथाम लगाना और यात्रियों में टिकट के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस पहल का सीधा सकारात्मक प्रभाव यात्रियों के व्यवहार में देखा गया. टिकट विंडो पर टिकट खरीद में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोनपुर मंडल प्रशासन का मानना है कि यह जागरूकता और सख्ती का परिणाम है, जो आगे भी जारी रहेगा. इस विशेष ट्रेन के निरीक्षण में कुल 45 सदस्यों की टीमें तैनात की गयी थी. जिनमें 25 टिकट निरीक्षक (टीटीइ) और 15 आरपीएफ, निरीक्षक एवं रेल अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel