दीपक 28 व 29
बारिश-बारिश खेल रहा है सक्रिय माॅनसूनरफ्तार तेज, आगामी मौसम भी ऐसे ही रहेंगे
रोज भीगा रहा शहर, खुशगवार हुआ माहौलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्मी के तेवर फुहारों से नम पड़ गये हैं. माैसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर नहीं थमेगा. माॅनसून की बढ़ती सक्रियता के साथ विशेष रूप से उत्तर बिहार का मौसम तेजी से बदल रहा है. पिछले तीन दिनों से उमस भरे माहौल के बीच हो रही हल्की बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. मंगलवार दिनभर आसमान में घने काले बादलों का डेरा जमा रहा और रुक-रुक कर बारिश होती रही.शाम करीब छह बजे हुई झमाझम बारिश ने तो मौसम को पूरी तरह खुशगवार बना दिया. इससे लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बारिश जारी रहने के आसार हैं. यह गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. विभाग द्वारा तीन अगस्त तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. खुले में काम करने वाले लोगों और किसानों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
33 से 35 डिग्री के बीच तापमान
तापमान की बात करें तो, पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. यह सामान्य से थोड़ा अधिक है. बावजूद लगातार हो रही बारिश से मिलने वाली ठंडक से उमस में कमी आयेगी. मंगलवार को अधिकतम 32.2 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.15 किमी प्रति घंटे वाली पुरवा
हवाओं के रुख में भी बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक औसतन आठ से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा (पूर्वी) हवा चलने का अनुमान है. इन हवाओं के कारण नमी में वृद्धि होगी व बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद, पछुआ चलने लगेगी जो मौसम के पैटर्न में बदलाव लायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है