27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बीआरएबीयू से निकलेगी रथ यात्रा

नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बीआरएबीयू से निकलेगी रथ यात्रा

कुलपति ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

सीतामढ़ी, हाजीपुर होकर पहुंचेगा नालंदा

मुजफ्फरपुर.

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास व नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले नालंदा ज्ञानकुंभ (16 से 18 नवंबर) में बीआरएबीयू अकादमिक सहयोगी और सह-संयोजक की भूमिका में है. इसको लेकर विवि के कुलपति व नालंदा ज्ञानकुंभ आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र राय ने प्रेस वार्ता की. कुलपति ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. बिहार विश्वविद्यालय ज्ञानकुंभ को लेकर ‘ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा’ निकालेगा. यह रथ विश्वविद्यालय के प्रांगण से निकलेगा. विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी महाविद्यालयों और जिलों से गुजरते हुए नालंदा ज्ञानकुंभ पहुंचकर समाप्त होगा. इस ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा को 13 नवम्बर को कुलपति हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

नवाचारों की प्रस्तुति के लिए प्रदर्शनी

15 नवम्बर को यह रथ-यात्रा मां जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी, सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर होते हुए नालंदा पहुंचेगी. ज्ञानकुंभ समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ में बीयू की ओर से किए जा रहे नवाचारों की प्रस्तुति के लिए प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. कुलपति ने कहा कि विकसित भारत- 2047 के संदर्भ में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय भाषाओं की भूमिका पर केन्द्रित नालंदा ज्ञानकुंभ के तीन हिस्से हैं. प्रतियोगिता, प्रदर्शनी व परिसंवाद.

ज्ञानकुंभ में 12 राज्यों की सहभागिता

इनमें प्रतियोगिताओं को संचालित करने का दायित्व बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को दिया गया है. इस दिशा में विवि ने समिति बनाकर अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किया है. नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक व विश्वविद्यालय यूजीसी-एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डाॅ राजेश्वर कुमार ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ में 12 राज्यों की सहभागिता रहेगी. इसमें डेढ़ सौ शैक्षिक संस्थानों की प्रत्यक्ष भागीदारी होगी. एक हजार से अधिक शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे. मौके पर प्रो बीएस राय, आरबीबीएम काॅलेज की प्राचार्य प्रो ममता रानी, प्रो संजय, डाॅ कांतेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel