:: ट्रेन संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे में चूहे के आतंक से परेशान हुए यात्री
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चलती ट्रेन में चूहों का आतंक कोई नयी बात नहीं है. लेकिन जब यह आतंक एक यात्री के लिए मुसीबत बन जाए और उसे रात भर परेशान करे, तो यह मामला गंभीर हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ ट्रेन संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे के ए-5 कोच में यात्रा कर रहे यात्री विक्रम कुमार के साथ, जिन्हें अपनी सीट नंबर 45 के नीचे गंदगी और चूहों की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. विक्रम ने शिकायत में बताया कि सीट के नीचे फैली गंदगी के कारण एक चूहा बार-बार उनके शरीर पर चढ़ रहा था. जिससे उन्हें पूरी रात असहजता महसूस हुई. उन्होंने तुरंत ट्रेन के टीटी और अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी दी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. परेशान होकर, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा साझा की और तत्काल चूहे को पकड़ने की गुहार लगायी. मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से पेस्ट एवं रोडेंट कंट्रोल फर्म पेनाल्टी लगायी गयी है. जो इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए अनुबंधित है. वहीं शिकायत पर कोच में मौजूद ऑन-बोर्ड स्टाफ द्वारा तुरंत सफाई करवाई गयी. वहीं अधिकारियों की ओर से बताया गया कि चूहों का उचित नियंत्रण ट्रेन के अपने प्राइमरी स्टेशन पहुंचने पर युद्धस्तर पर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है