22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन रजिस्ट्री में धोखाधड़ी पर निबंधन विभाग की सख्ती, करोड़ों रुपये के घोटाले का हुआ खुलासा

Bihar News: मुज़फ्फरपुर में भूमि और संपत्ति रजिस्ट्री में धोखाधड़ी पर निबंधन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. विभागीय जांच में दो करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व चोरी पकड़ा गया है. इसमें रजिस्ट्री दस्तावेजों में गड़बड़ी के मामले सामने आए, जिनसे सरकारी खजाने में राशि जमा कराई गई.

Bihar News: मुज़फ्फरपुर में भूमि और संपत्ति रजिस्ट्री धोखाधड़ी पर निबंधन विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. विभाग की जांच के बाद दो करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व चोरी पकड़ाया है. विभाग ने कई ऐसे मामलों का खुलासा किया है, जिनमें आवासीय भूमि को वाणिज्यिक और वाणिज्यिक भूमि को आवासीय दर्शा कर रजिस्ट्री करवाई गई थी.

दो करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व चोरी उजागर

जिला अवर निबंधक मनीष कुमार ने बताया कि पिछले ढाई महीने में कुल 74 दस्तावेजों की जांच की गई. इस दौरान कई रजिस्ट्री दस्तावेजों में गड़बड़ी सामने आई. कुछ मामलों में तो मकान बना हुआ था, लेकिन रजिस्ट्री दस्तावेजों में उस मकान को छुपाया गया था. शंका होने पर जांच की गई और गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया. इन जांचों के दौरान 17 दस्तावेजों में धोखाधड़ी पकड़ी गई, जिसके बाद सरकारी खजाने में 20 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा कराई गई.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या पर उलझी गुत्थी

अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत, गड़बड़ी पर होगी तुरंत कार्रवाई

मुख्यालय से मिली सख्ती के बाद जिला अवर निबंधक ने अपने कार्यालय के बाबुओं को रजिस्ट्री से पूर्व स्थल जांच करने की कड़ी हिदायत दी है. उन्हें कहा गया है कि यदि स्थल जांच में कोई भी धोखाधड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, कई बाबू स्थल जांच के दौरान फर्जी तरीके से फोटोशॉप से अपनी तस्वीर लगाकर रिपोर्ट तैयार कर देते थे. इस मामले की शिकायत मुख्यालय तक पहुंच चुकी थी, जिसके बाद सख्ती से कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel