सभी प्रधानाध्यापकों को भेजा गया पत्र, डीआरसीसी में निशुल्क हो रहा है निबंधन
पूर्व से निबंधित या दूसरे जिले के छात्र-छात्राओं को नहीं कराना है निबंधन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराना होगा. इसको लेकर डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है. कहा है कि बिना इसमें निबंधन कराए किसी भी छात्र को अंकपत्र या प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा. निबंधित कुशल युवा कार्यक्रम के प्राप्ति रशीद के आधार पर ही अंकपत्र, प्रवर्जन प्रमाण पत्र और औपबंधिक प्रमाणपत्र दिया जाएगा. प्रधानाध्यापकाें को कहा गया है कि कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराने के लिए मैट्रिक का अंकपत्र, आवासीय या निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर व इमेल आइडी होना अनिवार्य है. इमेल आइडी नहीं होने पर डीआरसीसी में ही यह बना दिया जायेगा. निबंधन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है. कहा गया है कि वैसे छात्र-छात्राएं जो पूर्व में निबंधन करा चुके हैं या दूसरे जिले के निवासी हैं. उन्हें यहां निबंधन कराने की जरूरत नहीं है. प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि वे नजदीकी कौशल विकास केंद्र के संचालकों व समन्वयकों को नजदीकी स्कूलों में काउंसलिंग व निशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अनुमति दें. दो महीने तक निर्वाध गति से निबंधन का कार्य होता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है