मुजफ्फरपुर. कांग्रेस ने रविवार को गोला बांध रोड में माई बहिन मान योजना का विजेता राज के नेतृत्व में महिलाओ का पंजीकरण कराया. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि जिले के कुढनी, औराई, कटरा और बंदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं का पंजीकरण कराया जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनते ही अन्य कांग्रेस सरकार कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल और झारखंड की तरह बिहार की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलने लगेगा. कार्यक्रम मे सूरज सहनी, अभिषेक सिंह, जितेश कुमार जीतू और महेश गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है