वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का नियमित समय सारणी जारी कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा को लेकर खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. बीते गुरुवार को सहरसा से यह ट्रेन पहली बार चली. गाड़ी संख्या 11015-11016 लोकमान्य तिलक-सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दो मई से प्रत्येक शुक्रवार को व सहरसा से चार मई से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दो मई से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दो बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से चार मई से प्रत्येक रविवार को 4.20 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 15.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में सूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है