वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीते दो दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे मुजफ्फरपुर वासियों के लिए शुक्रवार का दिन सुकून भरा रहा. सुबह से ही आसमान में छाए काले घने बादलों और अंधेरे जैसी स्थिति के साथ मौसम ने करवट लिया. इसके बाद रुक-रुक कर करीब 11 बजे तक शहर और आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश होती रही, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली. तेज गरज के साथ हुई इस बारिश से दिन के तापमान में भी पांच डिग्री सेल्सियस के करीब गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के के अनुसार अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गति 19.8 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी. दोपहर के 12 बजे तक मौसम का प्रभाव रहा, हालांकि उसके बाद उमस में वृद्धि होने लगी, शाम चार बजे के बाद आसमान साफ होने के बाद धूप भी निकली.बच्चों ने बारिश का खूब लुत्फ उठाया
इस बारिश ने न केवल लोगों को गर्मी से राहत दी, बल्कि वातावरण में फैली उमस को भी काफी हद तक कम किया. सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात हालांकि थोड़ा प्रभावित हुआ, लेकिन गर्मी से मिली निजात ने लोगों को खुशी दी. बच्चों ने बारिश का खूब लुत्फ उठाया. वहीं बड़े-बूढ़े भी मौसम के सुहावने मिजाज से प्रसन्न दिखे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जुलाई महीने के अंत तक जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे आने वाले दिनों में भी मौसम के खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है