बिहार विधानसभा चुनाव
::: निर्वाचन आयोग की सख्ती: सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरपुर नगर निगम (निर्वाचन प्रशाखा) ने 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन मतदान केंद्रों की पहचान तेज कर दी है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हैं. इन केंद्रों पर नये मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करने और अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मुशहरी के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दो दिनों के भीतर निरीक्षण प्रतिवेदन और प्रस्ताव निर्वाचन प्रशाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है. जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं. उसकी सूची भी दी गयी है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत 01 से 54 तक के मतदान केंद्र आते हैं, जिनमें 1, 2, 3, 4, 5, 8, 11, 12, 14, 15, 16, 22, 25, 26, 27, 31, 37, 38, 40, 47, 48 नंबर के मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं. बाकी अन्य मतदान केंद्र को भी चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. चुनाव आयोग की तरफ से जो फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है. इसमें मतदान केंद्र पर उपलब्ध अनिवार्य बुनियादी सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, पेयजल, छायादार स्थान, विद्युत और दूरभाष (लैंडलाइन) की जानकारी भी मांगी गयी है. यह पहल आगामी विधानसभा चुनावों को सुचारू और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियों का हिस्सा है, ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है