मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में हुए पूर्व सरपंच सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी के घर हुए डकैती में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीआइजी से गुहार लगाई गई है. डीआइजी को सौंपे आवेदन में बताया है कि 21 फरवरी की रात आठ बजे आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पत्नी प्रभा देवी व एक रिश्तेदार को बंधक बनाकर डकैती के वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. डीआइजी से मिलने वाले में पूर्व सरपंच के साथ पूर्व मंत्री अजीत कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है