फोटो-दीपक
शोध की गुणवत्ता बढ़ाने पर अध्यापकों का जोर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विवि के अर्थशास्त्र विभाग में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन बिहार विवि के वीसी प्रो डीसी राय ने किया. कुलगीत गायन के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई. कार्यशाला की चेयरपर्सन प्रो विनीता वर्मा ने रिसोर्स पर्सन (संसाधन व्यक्ति) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके एक ही आग्रह पर सभी ने अपनी सहमति दे दी. प्रमुख रिसोर्स पर्सन प्रो राकेश रमन ने कहा कि यह उनका गृह संस्थान है, जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है. इसलिए उनका आना स्वाभाविक था. पंजीकरण के लिए इतनी लंबी कतारें थीं कि आयोजकों को बाद में पंजीकरण प्रक्रिया बंद करनी पड़ी. प्रो अजय कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शिक्षा के स्तर को बढ़ाते हैं और इसे जीवंत बनाते हैं. इस अवसर पर कृष्ण मोहन प्रसाद, डॉ रोजी सुलोचना, डॉ चंचल चरण, डॉ जफर अहमद सुल्तान, डॉ सुनील, डॉ अनीता, डॉ रेनू, डॉ नीलम, डॉ गौतम चंद्र सहित बड़ी संख्या में रिसर्च स्कॉलर अभय रंजन, ऋतु वर्मा, शिल्पा, डॉ अवधेश झा, अनुप्रिया, राहुल आशुतोष, काजल, सोनू शर्मा, ऋतु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है