मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा ने विकसित और विश्वगुरु भारत के अपने मूल उद्देश्यों को दोहराया. मधुबन जगदीश स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि धारा 370 का निरसन, राम मंदिर का निर्माण, अंत्योदय अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन, पीएम आवास योजना और आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त चिकित्सा योजनाओं ने देश के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विराट व्यक्तित्व और कार्यकर्ताओं के प्रति उनके स्नेह को दिया.स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके हुई. इसके बाद पार्टी का ध्वजारोहण और वंदे मातरम का गायन हुआ. कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा से अवगत कराने के लिए कार्यालय सभागार में एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. राजेंद्र पांडेय, विंदेश्वर साहनी, केदार सहनी और अन्य ने जनसंघ से लेकर अब तक की पार्टी की यात्रा पर विस्तार से बात की. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सम्राट कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने दिया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, कुमारी ममता, महामंत्री प्रभु कुशवाहा, मंत्री रोहित चंद्र ठाकुर, राज कुमार श्रीवास्तव, बैजू कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार सहित कई मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है