उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार संस्कृति विकास परिषद ने 19 से 27 मई तक आश्रमघाट में होने वाली रामकथा के लिए सोमवार को संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके मुख्य यजमान वार्ड पार्षद गणिता देवी, दीपू सहनी, मंटू राम सहनी, कौशल्या देवी, दिनेश सहनी ने रामकथा का संकल्प लिया. परिषद के सचिव राजकुमार मिश्रा ने कहा कि मानस मर्मज्ञ पंडित श्रीपति त्रिपाठी संगीतमय शैली में राम कथा का पाठ करेंगे़ इसके अतिरिक्त मैथिली की गायिका नीतू कुमारी नूतन भक्ति रस से सराबोर करेंगी. कार्यक्रम में राम कथा पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी, जिनमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गायन, वादन और नृत्य की मनमोहक झलकियां देखने को मिलेंगी. परिषद के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन और आदर्शों से परिचित कराना है, साथ ही विभिन्न कला माध्यमों के जरिये राम कथा की व्यापकता और गहराई को दर्शाना है. इस मौके पर अलंकार त्रिवेदी, रामेश्वर पासवान, शिवचंद्र मधुकर, मुकुल झा, सुमन कुमार, मदन, सुदामा और अनिल महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है