एनबीआइ ने रामेश्वर कॉलेज में कला सम्मान का किया आयोजन
सूबे के जिलों से आयी बेजोड़ प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृतदीपक 8
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरएनबीआइ ने रामेश्वर महाविद्यालय में कला सम्मान का आयोजन किया. उद्घाटन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह, प्राचार्य डॉ ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री, साहित्यकार डॉ संजय पंकज, अरविंद, दीपक, प्रो शारदा नंद सहनी, डॉ विजयेश, किलकारी की निदेशक पूनम, पंकज साहू, रूपक, एनबीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक, संस्थापक आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
सुष्मिता झा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सशक्त मंच प्रदान करने में एनबीआइ की अहम भूमिका है. डॉ अरुण शाह ने कहा कि कलाकारों में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए संस्था का प्रयास सराहनीय है. साहित्यकार अरविंद, डॉ संजय, डॉ विजयेश ने संस्था के प्रयासों को सराहा. डॉ शारदानंद साहनी व प्राचार्य ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत हेमा सिंह के सरस्वती वंदना से हुई. प्रथम प्रस्तुति न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने की. कटिहार के राहुल कुमार व विकास पासवान ने कथक दिखाया.चार समूह में स्पर्धा, सभी में रहे प्रतिभावान छात्र
समस्तीपुर के कलाकार लक्ष्मण कुमार ने भी शास्त्रीय नृत्य किया. डॉ अरुण शाह ने सुगम संगीत व शास्रीय गायन आयुष्मान कुमार व आर्यन कुमार ने किया. तबले पर संगत अशोक कुमार ने की. इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. जिनमें क्रमशः चार समूहों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को राशि सहित पुरस्कार दिये गये. इनमें ग्रुप ए में सिमरन, वंश, सुशांत, ग्रुप बी में शालिनी शर्मा, अमितेश राज व मो शानू रहे. ग्रुप सी में दिव्या, मिल्की व आराध्या, ग्रुप डी में आस्था, आर्यन, दृष्टि ठाकुर चुने गये. कार्यक्रम में आदित्य सिंह व प्रकाश ने सुगम संगीत गाया. संचालन चांदनी समर, अब्दुल कलाम व शिशिर सौरभ ने किया. कार्यक्रम में संस्था के बच्चों की अहम भूमिका रही. इनमें विनीता, श्वेता, धर्मेंद्र, काजल, रिंकू, तृषा सिंह, पूजा ठाकुर, अंशु प्रिया, मनोरंजन, उदित, निखिल, तस्फी फातमा व रोहित की सक्रिय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है