मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित विद्यार्थियों का तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है. मूल्यांकन पूरा हो चुका है. अब टेबुलेशन किया जा रहा है. इसके बाद समीक्षा होगी. साथ ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.विवि ने बताया है कि 12 से अधिक कॉलेजों ने प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक नहीं भेजा है. ऐसे में उनसे कहा है कि वे शीघ्र दोनों जमा कर दें. इसमें देरी हुई तो उनके कॉलेज को छोड़ अन्य का रिजल्ट जारी कर देंगे. ऐसे में विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग होने की स्थिति में कॉलेज ही जिम्मेदार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है