खास बातें
बीबीगंज से आधा दर्जन महिलाएं सदर थाने में पहुंचींबोलीं-रास्ते में कीचड़ से आना-जाना हो गया है मुश्किल
पूर्व टीसी सड़क पर पानी बहाते हैं, टोकने पर करते झगड़ास्कूल जाने वाले बच्चे व बुजुर्गों को रही है काफी परेशानी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Newsसाकेतपुरी बीबीगंज मोहल्ले में रहनेवाली 12 से ज्यादा महिलाएं थाने पहुंचीं. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. महिलाओं ने थानेदार अस्मित कुमार को आवेदन देकर कहा कि उनके मोहल्ले में एक रिटायर्ड टीटी दबंगई कर रहे हैं. बीच सड़क पर सबमर्सिबल का पानी बहाकर कीचड़ कर दिये हैं. स्कूल जाने के दौरान बच्चे इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं. कामकाजी महिलाएं घर से निकलने से डरने लगी हैं.
कीचड़ में गाड़ी फंसने कई लोग गिरकर जख्मी हो गये हैं. जब रिटायर्ड टीसी के घर पर इसकी शिकायत करने गये तो उनकी पत्नी अपशब्द बोलने लगीं. कहने लगीं कि वह कीचड़ सड़क से हटाने में कोई मदद नहीं करेंगी. थानेदार ने थाने में आवेदन को एसडीओ पूर्वी को कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि कीचड़ के कारण मोहल्ले के 200 से अधिक परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे स्कूल जाने के दौरान या तो गिर जा रहे हैं, या फिर उनकी ड्रेस गंदी हो जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है