28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur news : कार्य में लापरवाही करने वाले राजस्व कर्मचारी निलंबित

Muzaffarpur news : कार्य में लापरवाही करने वाले राजस्व कर्मचारी निलंबित

प्रतिनिधि, मीनापुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को मीनापुर प्रखंड मुख्यालय, सीएचसी सहित अन्य जगहों पर चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य में लापरवाही को लेकर पानापुर व पिपराहां असली पंचायत के राजस्व कर्मचारी गोविंद कुमार को निलम्बित कर दिया. इसके बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय के कैश बुक का निरीक्षण किया. विकास कार्य सहित अन्य कागजात के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. पिपरांहा असली पंचायत के बखरी स्कूल व टेंगरारी विद्यालय में खेल से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद गोरिगामा पंचायत के टेंगराहा में चल रहे एप्रोच रोड के निर्माण कार्य का जायजा लिया़ मीनापुर चौक से गोरिगामा मार्ग में सड़क निर्माण कार्य के एलाइमेंट को देखा. सीएचसी में एइएस की तैयारी का लिया जायजा इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. डीएम ने सबसे पहले पंजीयन काउंटर का निरीक्षण किया, जहां मरीजों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, लाइन व्यवस्था एवं तैनात कर्मियों से जानकारी ली. इसके बाद ओपीडी कक्ष में उपलब्ध चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की संख्या एवं परामर्श प्रक्रिया को देखा. प्रसव कक्ष और महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की स्वच्छता, जरूरी उपकरणों की उपलब्धता, लेबर रजिस्टर की जांच और स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया. डीएम ने दवा वितरण केंद्र का भी अवलोकन किया और मरीजों को दी जा रही दवाओं की सूची, स्टॉक रजिस्टर और वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की. अस्पताल में मरीज को समय पर और बेहतर सेवा मिले इसके अलावा एइएस वार्ड और एनसीडी काउंटर (गैर संचारी रोग केंद्र) का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने रिकॉर्ड, मरीजों की स्क्रीनिंग, आवश्यक दवाओं और परीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने विभिन्न कक्षों में साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति एवं रोगियों के लिए की गयी बैठने की व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले.उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता पर सतत ध्यान देने एवं मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की बात कही. मौके पर उप विकास आयुक्त, एडीओ (पूर्वी), बीडीओ,सीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी,बीएचएम, बीएमई मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी संतुष्टि की जानकारी ली.मरीजों द्वारा मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को उन्होंने अधिकारियों के अच्छे कार्य की पहचान बताते हुए प्रोत्साहित किया. डीएम ने निर्देशित किया कि सीएचसी मीनापुर को एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाये, जहां मरीजों को आवश्यक सुविधा सहज और सम्मानजनक ढंग से प्राप्त हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel