मुजफ्फरपुर.
राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में इमलीचट्टी स्थित होटल में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक हुई. बैठक में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति का गठन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता को समिति का संयोजक चुना गया. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, सीपीआइ जिला सचिव रामकिशोर झा, सीपीआइएम के पूर्व जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, वीआइपी जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, राजद प्रधान महासचिव सुधीर यादव, शंकर राय, जितेंद्र किशोर, राजू सिंह, विकास सहनी और वीआइपी के मनोज सहनी सहित गठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद थे. 19 मई को लिच्छवी बिहार के सभागार में होने वाली जिला स्तरीय इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक की तैयारी पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है